WHAT IS ESIC CARD ? इएसआईसी कार्ड क्या है
इएसआईसी स्कीम भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है
जिन कम्पनी या गैर सरकारी संस्थाओं में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है
वहां पर ईएसआई योजना अनिवार्य है इसकी लिए नियोक्ता को esic.in साईट
पर रजिस्ट्रेशन करना होता है
इस योजना से
कर्मचारी किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज आसानी से प्राप्त कर सकता है, ये सुविधाए किसी भी ईएसआई डिस्पेंसरी से प्राप्त की जा सकती है यदि कोई
भयानक बीमारी है तो कर्मचारी को ईएसआई हॉस्पिटल की मुख्य साखा पर सम्पर्क करना
चाहिए यदि वहां सम्भव है तो ठीक, नहीं तो किसी भी प्राइवेट
अस्पताल से सुविधा ली जाती है लेकिन इन सुविधाओ को प्राप्त करने के लिए कर्मचारी
के पास ईएसआई कार्ड होना चाहिए
यह कार्ड
कर्मचारी को नियोक्ता द्वारा ही प्राप्त होता है कर्मचारी स्वम इसे डाउनलोड नहीं
कर सकता
ईएसआई कार्ड कैसे डाउनलोड करें
कार्ड डाउनलोड करने के लिए esic.IN पर यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन होकर
क्लिक करने पर आपकी कम्पनी
की सभी कर्मचारियों की लिस्ट आ जावेगी,
जिस भी कर्मचारी का कार्ड डाउनलोड करना
चाहते है उसका Employee Code No से ढूढ सकते है
उनके सामने लिखा होगा view counter file ये काउंटर फ़ाइल ही कर्मचारी का कार्ड होता है इसे पीडीऍफ़ में सेव भी कर सकते है या प्रिंट निकलकर नियोक्ता के सील और साइन करा के esi hospital में दिखा दे
Link :-
Face Book - https://www.facebook.com/kamalsingh.rajawat.758
Face Book Page - https://www.facebook.com/kamalsingh0141/?modal=admin_todo_tour
Twitter - https://twitter.com/KamalSi75279408
EMAIL – KSCOMPLIANCES2020@GMAIL.COM