Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Thursday, April 30, 2020

How to get esi card




WHAT IS ESIC CARD ?  इएसआईसी कार्ड क्या है

इएसआईसी स्कीम भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण  योजना है

जिन कम्पनी या गैर सरकारी संस्थाओं  में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है 

वहां पर ईएसआई योजना अनिवार्य है इसकी लिए नियोक्ता को esic.in  साईट

 पर रजिस्ट्रेशन करना होता है

इस योजना से कर्मचारी किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज आसानी से प्राप्त कर सकता है, ये सुविधाए किसी भी ईएसआई डिस्पेंसरी से प्राप्त की जा सकती है यदि कोई भयानक बीमारी है तो कर्मचारी को ईएसआई हॉस्पिटल की मुख्य साखा पर सम्पर्क करना चाहिए यदि वहां सम्भव है तो ठीक, नहीं तो किसी भी प्राइवेट अस्पताल से सुविधा ली जाती है लेकिन इन सुविधाओ को प्राप्त करने के लिए कर्मचारी के पास ईएसआई कार्ड होना चाहिए 

यह कार्ड कर्मचारी को नियोक्ता द्वारा ही प्राप्त होता है कर्मचारी स्वम इसे डाउनलोड नहीं कर सकता


ईएसआई कार्ड कैसे डाउनलोड करें


नियोक्ता को केवल  mozilla firefox  की साईट पर ही ईएसआई का कार्य करना चाहिये




कार्ड डाउनलोड करने के लिए  esic.IN पर यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन होकर


















E PAHACHAN CARD पर क्लीक करें Employor code  डाल कर view पर क्लीक करेंगे तो









क्लिक करने पर आपकी कम्पनी की सभी कर्मचारियों की लिस्ट आ जावेगी, 




जिस भी कर्मचारी का कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उसका Employee Code No से ढूढ सकते है

उनके सामने लिखा होगा view counter file  ये काउंटर फ़ाइल ही कर्मचारी का कार्ड होता  है इसे पीडीऍफ़ में सेव भी कर सकते है या प्रिंट निकलकर नियोक्ता के सील और साइन करा के esi hospital में दिखा दे







Wednesday, April 29, 2020

WHAT IS ESIC ईएसआईसी क्या है





WHAT IS ESIC  ?  इएसआईसी स्कीम क्या है


इएसआईसी स्कीम भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है

जिन कम्पनी या गैर सरकारी संस्थाओं  में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है वहां पर ईएसआई योजना अनिवार्य है इसकी लिए नियोक्ता को esic.in  साईट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है





इएसआईसी स्कीम के लिए कोन पात्र है


इएसआईसी स्कीम की लिए वे ही कर्मचारी पात्र (योग्य) है जिनकी कुल मासिक आय  21000 Rs. या इससे कम है 21000 रूपये से अधिक वेतन होने पर कर्मचारी इएसआईसी स्कीम के लिए पात्र नहीं है




इएसआईसी स्कीम से लाभ  

जो कर्मचारी आर्थिक तंगी की वजह से ठीक से अपना अपने परिवार का इलाज नहीं कर करा पाते  उनके लिए इएसआईसी स्कीम एक भारत सरकार द्वारा वरदान है इसमे रजिस्टर कर्मचारीयों को निशुल्क सम्पूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध  होती है इसकी लिए जगह जगह  पर इएसआईसी के अस्पताल उपलब्ध है विशेष परिस्थितियों में इएसआईसी द्वारा अन्य अस्पताल की सहायता भी ली जा सकती है




WHAT IS FULL FORM OF ESIC  ?  इएसआईसी का पूरा नाम क्या है


ईएसआईसी का फुल फॉर्म है :- Employees state insurance corporation अर्थात  कर्मचारी राज्य बीमा निगम




इएसआईसी स्कीम के लिए कितनी राशी जमा करानी होती है 


01 जुलाई 2019 के बाद ईएसआईसी की लाभ लेने के लिए कर्मचारी को अपनी अर्जित मासिक वेतन का 0.75% अंश और नियोक्ता को 3.25% की अंश जमा करना होता है



Monday, April 27, 2020

Mock Drill Record

EVACUATION DRILL 

इन सभी वाक्यों का मतलब अग्नि अभ्यास से ही है जिसकी जानकारी आप निम्न लिंक पर जा कर प्राप्त कर सकते है 


https://kscompliances.blogspot.com/2020/04/mock-drill-training.html



यदि आप किसी कम्पनी प्रतिनिधि है तो आप को इसका रिकॉर्ड रखना होता है 

जिसमे वे सभी जानकारी होती होती है  जो ड्रील के समय घटित हुआ जैसे ड्रील की दिनांक व समय , सायरन किसने व  किस स्थान से बजाय , कितने बजे फायर अलार्म का बटन दबाया 

कर्मचारियों को एकत्रीकरण क्षेत्र में पहुचने में कितना समय लगा 

कर्मचारियों की हैड कौन्टिंग कर के ये निश्चित कर लें की कोई भी कर्मचारी अन्दर नहीं है 
आदि ......................

इस कार्य को ठीक से करने के लिए  विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट का सहारा लिया जाता है जो निम्न है 


FIRE-MOCK-DRILL, EVACUATION DRILL
FIRE MOCK DRILL


Download  Link :- You may download this file
https://drive.google.com/open?id=1kVopZHyhGRTkbKYB22UT7tu9M2RunCYt


Other Link :-







EMAIL – KSCOMPLIANCES2020@GMAIL.COM



Sunday, April 26, 2020

mock drill training अग्नि सुरक्षा अभ्यास

Fire mock drill training


Fire mock drill training - का आशय है की अग्नि सुरक्षा का अभ्यास 

कम्पनी या व्यावसायिक भवन में आग लगने की स्थिति में यदि पूर्व बचाव योजना पर अमल नहीं किया गया तो इससे भरी जान – माल की हानी हो सकती है

अग्नि अभ्यास के माध्यम से सभी को अग्नि के समय किस प्रकार सुरक्षित अपने आपको एकत्रित स्थान तक पहुचाना है




fire-safety, agni-nikash-niyam
Fire Training


अग्नि सूचक यन्त्र  – 


अग्नि सूचक यन्त्र की जानकारी सभी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से होनी चाहिये

जब कभी भी आग लगने की सम्भावना दिखाई दे तो और यदि आग शुरुआती अवस्था में है तो कर्मचारी द्वारा बिना किसी शोर के अग्निशमन यन्त्र की मदद से आग को बुझा देना चाहिए

यदि आग भयानक रूप लेले तो सबसे पहले अग्नि सूचक यन्त्र (Manual Call Point) की मदद से अभी को सूचित करेंइसके लिए सूचक यन्त्र का शीशा तोड़े या सूचक यन्त्र काबटन दबाए जिससे एकसाथ पूरी कम्पनी में सायरन बजेगा और सभी सचेत हो जावेगे  और एकत्रीकरण क्षेत्र में सभी को पहुचाने में मदद करे




mcp, fire- alarm
Fire Alarm


mcp, fire alarm
Manual Call Point



मोक ड्रील का अभ्यास   :-


मोक ड्रील का अभ्यास किसी प्रशिक्षित् अग्नि सुरक्षा अभ्यास ट्रेन्ड व्यक्ति द्वारा ही किया जाना चाहिये  

ड्रील का अभ्यास प्रत्येक तीन महीने में आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए

ड्रील के दौरान सभी कर्मचारी आवश्यक रूप से भाग लेगें चाहे वे स्टाफ हो वर्कर , महिला –पुरुष सभी के लिए आवश्यक है और एकत्रीकरण क्षेत्र में सभी को पहुचाने के पश्चात् उनकी गिनती की जाती है


यदि एक भी कर्मचारी कम पाया जाता है तो अग्नि सुरक्षा टीम द्वारा बचाव कार्य शुरू किया जाता है  जिससे की अन्दर फंसे हुए कर्मचारी को सुरक्षित बाहर लाया जा सके 


fire-extinguisher, ABC
fire extinguisher

ekatrikaran kshetra
mock drill
assembly-point, aapatkalian- kshetra
Assembly point
co2- tppe, fire-extinguisher
CO2 TYPE

How to Update Esic Card Online, ईएसआई कार्ड अपडेट कैसे करें

How to Update Esic Card Online,  ईएसआई कार्ड अपडेट कैसे करे कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे   करें अपने कम्प्युटर या लेपटोप मे...